Israel Hezbollah War: Nasrallah के मारे जाने के बाद Benjamin Netanyahu की चेतावनी | वनइंडिया हिंदी

2024-09-29 33

Israel Hezbollah War: इजरायल (Israel) और हिजबुल्लाह (hezbollah) की जंग की खबरों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं तो वहीं जैस ही यह खबर आई की इजरायल के हवाई हमलों में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह (Hasan nasrallah) मारा गया ये तमाम देशों के लिए चौंकाने वाली खबर थी तो वहीं नसरल्लाह के खात्मे के बाद इजरायल के पीएम का बयान सामने आया है। बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) ने कहा है लेबनान के बेरूत में इजरायली हवाई हमलों में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (benjamin Netanyahu on Hezbollah) के मारे जाने के (benjamin Netanyahu on hasan nasrallah) बाद इजरायल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया है।

#IsraelHezbollahWar #IsraelLebanonwar #HasanNasrallah #BenjaminNetanyahu #Iran #israel #Palestine #Hamas

Videos similaires